विदेश से लौटने के बाद आइसोलेशन में भर्ती सेप्टीसीमिया से पीड़ित युवक की मौत, जांच रिपोर्ट का इंतजार
उत्तराखंड के रुद्रपुर में निजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती शहर की पॉश कॉलोनी निवासी एक युवक की देर शाम संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक सेप्टीसीमिया से ग्रस्त था।
 

हालांकि, कोरोना के संदेह में सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट आने के बाद ही सत्यता का पता चल पाएगा। बुखार की शिकायत पर परिजन उसे अस्पताल में लेकर पहुंचे थे। जांच में युवक को बुखार के साथ खांसी, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

युवक को वेंटिलेटर पर रखा गया था। स्वास्थ्य विभाग पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द करेगा। जानकारी के मुताबिक करीब 26 साल का युवक एक महीने पहले ही टर्की से लौटा था। युवक की ट्रेवल हिस्ट्री और लक्षणों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई थी।


इसोलेशन वार्ड में रखा गया था



अस्पताल प्रबंधन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक का सैंपल जांच के लिए लिया। इसके साथ ही युवक को एहतियातन अस्पताल के ही आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक वेंटिलेटर पर रखे गए उक्त युवक की देर शाम मौत हो गई। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। स्वास्थ्य विभाग पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द करेगा।

तीन को देर शाम क्वारंटीन के लिए भेजा
किच्छा  में देर शाम हल्द्वानी से एक और बाजपुर से पैदल आ रहे दो लोगों को पूछताछ के लिए रोका गया। एसडीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि मेडिकल चेकअप के बाद तीनों को 14 दिन के लिए रुद्रपुर के राधा स्वामी सत्संग में क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया।